AyurvedaDuniya

Ayurveda | Means Natural World

Search This Blog

Breaking

Amarsundari Vati Ras अमरसुंदरी बटी गुण,उपयोग,मात्रा,अनुपान In Hindi

Amarsundari Vati Ras अमरसुन्दरी

गुण और उपयोग:- उन्माद, मृगी, श्वास, खांसी, बवासीर और सन्निपात में इस दवा के प्रयोग से अच्छा लाभ होता है। पेट में वायु भर जाने से पेट फूल जाता हो, उस समय इसकी 2 - 3 गोली गर्म जल के साथ देने से तत्काल लाभ होता है। मोतीझारा में यह अच्छा लाभ करती है, प्रसूत एवं सन्निपात में दशमुल क्वाथ के साथ देने पर विशेष लाभ करती है।

मात्रा और अनुपान:- 1 - 3 गोली गरम जल से दें।
चेतावनी :-(पाठको से अनुरोध है की किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले किसी वैध से परामर्श जरूर करें)

No comments:

Post a Comment