AyurvedaDuniya

Ayurveda | Means Natural World

Search This Blog

Breaking

Kala Malham-काला मलहम Treatment For Pustular boils In Hindi

Ayurvedic Medicine Kala Malham-काला मलहम Treatment In Hindi
Kala_malham benefits, uses and dosage quantity in hindi by ayurvedaduniya

काला मलहम के गुण
Benefits of Kala Malham

मवाद या पस निकालने के लिए इस मलहम का उपयोग खासकर किया जाता है। काला मलहम Ayurved आयुर्वेद जगत की Medicine दवाओं में से एक ऐसी खास दवा है जो मलहम के रूप में मवाद वाले फोड़ो, फुंसियों की मवाद शीघ्र और आसानी से बाहर निकालकर उन्हें Treatment ठीक कर सकता है। रोगी के शरीर पर फोड़े या फुंसी हो जाती है चाहे वह गन्दगी की वजह से हुई हो या किसी Disease बीमारी की वहज से हुई हो या फिर किसी भी वजह से हुई हो और इन फोड़ो, फुंसियों में पस यानी मवाद भर जाने की वजह से रोगी को बहुत पीड़ा होती हो तो काला मलहम इस पीड़ा से छुटकारा दिला सकता है।


काला मलहम का उपयोग
Uses of Kala Malham

मवाद वाले फोडो, फुंसियो पर इस मलहम कि मोटे कपड़े पर पट्टी बनाकर लगाने से मवाद बाहर निकल जाता है व मवाद आगे बनना भी बंद हो जाता है।

काला मलहम की मात्रा
Quantity of Kala Malham

आवश्यक्ता अनुसार

No comments:

Post a Comment